आखिर तेरा इश्क़ मेरे इश्क़ से अलहदा क्यूं है? आखिर तेरा नाम मेरे नाम से अलहदा क्यूं है? ये रूह का रूह से जो रिश्ता है, उन दोनों का ये नाम अलहदा क्यूं है? इतना आसान है भूल जाना और छूट जाना, तो तेरा छूट जाना और मेरा रुक जाना, ये दोनों एक दुसरे से अलहदा क्यूं है? मेरे हर ज़िक्र में तेरा नाम आना और तेरा मुझे याद कर के भूल जाना, ये आपस में अलहदा क्यूं है? तू भूल गया आसानी से और मैं नहीं भूली, तू कब का चला गया और मैं वहीं रह गई, ये अलहदा होकर भी अलैदा नहीं क्युंकि ये जिस्मानी नहीं रूहानी रिश्ता था क्युंकि ये कहानी नहीं मेरी ज़िन्दगी का एक मशहूर किस्सा था #रूहानी_सा_रिश्ता #triptananwani #yqbaba #yqdidi #yqbhaijaan