किसी को हिक़ारत की नज़र से ना देखो कभी भी ना जाने ज़िदगी के कितने ज़ख्म वो खाए हुए है ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "हिक़ारत" "hiqaarat" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है घृणा, तिरस्कार एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है humiliating. अब तक आप अपनी रचनाओं में घृणा शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द हिक़ारत का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- ज़रा तो सोच हिक़ारत से देखने वाले ज़माना देख रहा है तिरी नज़र से मुझे