Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी कभी पुरुष बहुत असहाय हो जाता है, थक जाता है,

कभी कभी पुरुष 
बहुत असहाय हो जाता है, 
थक जाता है, 
खुद से, 
जीवन से, 
परिस्थितियों से, 
अपनों से, 
वो बस बचना चाहता है, 
कुछ पल अपने साथ 
रहना चाहता है, 
रोना चाहता है,
किसी से लिपटकर 
बिलख कर
गिड़गिड़ाना चाहता है,
और ऐसे में उसे कोई 
समझ नहीं पाता 
अंततः वो अकेलेपन में
घुटकर रह जाता है...
😭😭😭 #जीवन #परिस्थितियाँ
कभी कभी पुरुष 
बहुत असहाय हो जाता है, 
थक जाता है, 
खुद से, 
जीवन से, 
परिस्थितियों से, 
अपनों से, 
वो बस बचना चाहता है, 
कुछ पल अपने साथ 
रहना चाहता है, 
रोना चाहता है,
किसी से लिपटकर 
बिलख कर
गिड़गिड़ाना चाहता है,
और ऐसे में उसे कोई 
समझ नहीं पाता 
अंततः वो अकेलेपन में
घुटकर रह जाता है...
😭😭😭 #जीवन #परिस्थितियाँ
jitendrapratapsi6047

जीtendra

Bronze Star
New Creator