प्रिय पड़ोसी हर सुख दुःख के साथी निभाते हर रिश्ता दिल से जो निभा ना सके खून के। नमस्कार लेखकों🌸 आज के #rzdearcharacters में हम लेकर आये हैं #rzप्रियपड़ोसी । पड़ोसी घर का वो सदस्य है जो घर के बाहर होते हुए भी घर की जानकारी रखता है, कभी चीनी के बहाने हमारे सामने मीठी बातें करता है, तो कभी हमारे पीठ पीछे मिर्ची भी घोलता है। पर जैसा भी हो, कभी कुछ खास बनाने पर या किसी के सफल होने पर पहली मिठाई, पहली खबर उसे ही जाती थी। आप अपने पड़ोसी की कौनसी यादें ताज़ा करना चाहेंगे? Collab करें हमारे इस खास पोस्ट पर और पड़ोसी के प्रति अपने विचार प्रकट करें।