Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक पल के सुकून के वास्ते, छोड़ आए थे हम वो रास्ते।

एक पल के सुकून के वास्ते,
छोड़ आए थे हम वो रास्ते।
लेकिन मुद्दतों के बाद कोई आया है,
उसने ये दरवाज़ा खटखटाया है।
वो रास्ते हमें गवारा नहीं,
उन पर हक़ कोई हमारा नहीं।
हर कोशिश उसकी नाकाम है,
जाओ कोई कहो उसे! दिल्लगी उसका अंजाम है! #ishq #dillagi #sukoon #zilingo #mkaur #profoundwriters #pwian
एक पल के सुकून के वास्ते,
छोड़ आए थे हम वो रास्ते।
लेकिन मुद्दतों के बाद कोई आया है,
उसने ये दरवाज़ा खटखटाया है।
वो रास्ते हमें गवारा नहीं,
उन पर हक़ कोई हमारा नहीं।
हर कोशिश उसकी नाकाम है,
जाओ कोई कहो उसे! दिल्लगी उसका अंजाम है! #ishq #dillagi #sukoon #zilingo #mkaur #profoundwriters #pwian