Nojoto: Largest Storytelling Platform

धड़कनें जो बात कहती है, शायद तुम तक पहुंचती होगी फ

धड़कनें जो बात कहती है, शायद तुम तक पहुंचती होगी
फिर तो समझ जाते होगे ना, मेरे दिल में तड़प कितनी होगी

लफ़्ज़ों से बयां ना कर सकूं, इतनी चाहत है तुमसे
मेरे दिल की हर धड़कन तुमसे ये बात कहती होंगी

आंखों में तस्वीर मेरे जो कुछ धुंधला सा दिखता है
बस उसी चेहरे से अब मेरी बंदगी होगी

सूरज की रोशनी से रोशन जहां ये होता है
मेरी जिंदगी में रोशनी बस एक तुमसे ही होगी

जुबां खामोश रखता है पर मुस्कुरा कर मिलता है
उसकी इस मुस्कान के पीछे मुस्कान मेरी भी छुपी होगी

रहते नजरों से दूर मेरे, पर दिल के करीब तुम रहते हो
थामे रखेंगे हाथ तेरा, अब तुमसे ना दूरी होगी

ना होगा राज किसी का इस दिल पर सिवा तेरे
मेरे दिल की हर ख्वाहिश अब बस तुमसे ही पूरी होगी....

©Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ
  #love❤️ #dhadkanein #Dil__ki__Aawaz  #pyarkaehsaas #nojotopoem #loveuforever💞😘