Nojoto: Largest Storytelling Platform

बस एक डर से मैंने कुछ कहा नहीं हिकायत में क़िरदार

बस  एक डर से मैंने कुछ कहा नहीं
हिकायत में क़िरदार मिरा वो रहा नहीं

ख़्वाहिशें मिरी भी रही सभी के जैसे
पंछी मुंडेर पे आकर कभी बैठा नहीं

उस से मिला तो वक़्त का पता न चला
ये औऱ बात है तिरे बाद कोई मिला नहीं

हो चुका हूँ मैं ख़ुद से बे-ख़बर इस कदर 
ख़्वाहिशें बुझ चुकी है औऱ मुझें पता नहीं

ये इश्क़ भी  अजब चीज़ है  "कुमार"
मुझे लगा उसको भी है मग़र हुआ नहीं
                   — кυмαя✍️

©The Unstoppable thoughts #Mountains #nojotowriters #nojotohindi #nojotourdu #NojotoFilms #nojotopeople #nojotopoetry
बस  एक डर से मैंने कुछ कहा नहीं
हिकायत में क़िरदार मिरा वो रहा नहीं

ख़्वाहिशें मिरी भी रही सभी के जैसे
पंछी मुंडेर पे आकर कभी बैठा नहीं

उस से मिला तो वक़्त का पता न चला
ये औऱ बात है तिरे बाद कोई मिला नहीं

हो चुका हूँ मैं ख़ुद से बे-ख़बर इस कदर 
ख़्वाहिशें बुझ चुकी है औऱ मुझें पता नहीं

ये इश्क़ भी  अजब चीज़ है  "कुमार"
मुझे लगा उसको भी है मग़र हुआ नहीं
                   — кυмαя✍️

©The Unstoppable thoughts #Mountains #nojotowriters #nojotohindi #nojotourdu #NojotoFilms #nojotopeople #nojotopoetry