आज कई सालो बाद एक बात पता चली कि हमेशा वही लिखना चाहिए जो औरों की पसन्द का हो , अपने लिए तो सब लिखते है पर जो दूसरो के दिल को छू जाए वहीं सबसे बड़ी एक लेखक की जीत होती है । आज तक वहीं घिसा पिटा प्यार मोहब्बत के ऊपर लिखते हुए उसके दर्द उसकी तकलीफों को जैसे कहीं नजर अंदाज कर दिया था मैंने । अब जाकर पता चला कि लिखने बैठो तो कितना कुछ है लिखने को । जो आपको भी समझ आए और लोगो के दिल और दिमाग पर भी छा जाए । समंदर में गिरने से पहले आपको ज़रूरी नहीं की आपको तैरना ही आए , कभी कभी हालत ही ऐसे हो जाते है कि आपको बिना तैरे ही तैरना आ जाता है । जब मैंने लिखना शुरू किया था तब बहुत ही गलतियां थी मेरी लिखाई में पर अब जैसे जैसे वक़्त बीतता गया और आप लोगो का प्यार मिलता रहा वैसे ही शब्द भी समझ में आने लगे और उनका मतलब भी । आगे भी अगर यूहीं आपका साथ मिलता रहा तो आप और हम मिलकर आसमान की ऊंचाइयों को एक साथ पार करते रहेंगे । #shabdanchal#mirakee#nojoto#blogger#sheroes#Instagram#Facebook#Twitter#yourquoto#Parnassian#vaabasta