Nojoto: Largest Storytelling Platform

यूँ तो मेरे ख्याल में रहते हो हर एक नूर में जलाल म

यूँ तो मेरे ख्याल में रहते हो
हर एक नूर में जलाल में रहते हो
यूँ तो मिलते रहते हो सपनों में मगर
फिर भी मिलने के सवाल में रहते हो
अभी नजर में है गुनहगार ही हम
फिर भी बनके मेरी ढाल में रहते हो
मेरी धड़कन की बांसुरी में रहते हो
मेरे दिल की हर एक ताल में रहते हो
कभी बेपर्दा मेरे सामने भी आओ जरा
क्यों इस पर्दे के जाल में रहते हो
मेरी आँखों को बना दो जरा दीवाना तुम
क्यों इन अश्कों के मलाल में तुम रहते हो

©Mona Dear✍️ #Dua #ibadat #prathana #yad
यूँ तो मेरे ख्याल में रहते हो
हर एक नूर में जलाल में रहते हो
यूँ तो मिलते रहते हो सपनों में मगर
फिर भी मिलने के सवाल में रहते हो
अभी नजर में है गुनहगार ही हम
फिर भी बनके मेरी ढाल में रहते हो
मेरी धड़कन की बांसुरी में रहते हो
मेरे दिल की हर एक ताल में रहते हो
कभी बेपर्दा मेरे सामने भी आओ जरा
क्यों इस पर्दे के जाल में रहते हो
मेरी आँखों को बना दो जरा दीवाना तुम
क्यों इन अश्कों के मलाल में तुम रहते हो

©Mona Dear✍️ #Dua #ibadat #prathana #yad