Nojoto: Largest Storytelling Platform

जहां है तू ठहर जा ए मौत अब मुझे तेरी अब चाह नही इश

जहां है तू ठहर जा ए मौत अब
मुझे तेरी अब चाह नही
इश्क़ बेपनाह कर बैठा हूँ जिंदगी से
उसके सिवा किसी से अब प्यार नही

तू जब आयेगी मौत अब करीब मेरे
सुन मुकाबला तेरा-मेरा टक्कर का होगा
हारने वाला अगर तू नही तो 
समर्थ भी उसका तुझे जीतने नही देगा

उसके ख्वा़बो को मुझे अब साकार करना है
हर मुसीबत से लड़ हरहाल उसके लिए जीना है
साथ नही छोड़ना मुझे अपनी जिंदगी का एकपल
चाहे अपनो से, चाहे जामाने से या फिर 
तुझसे लड़ना पडे़ मौत 

हार नही मानूंगा अब मैं हर हाल जीत दिखाऊंगा
अपनी जान के सपनों को मैं पूराकर दिखाऊंगा
सजेगी महफिल अदालत में एक दिन,काले
 कोट में वही लाडली को अपने 
त्योहार का अवसर दे जाऊंगा..!!
-💞ksr love💞✍️ #जरूर_जीतेंगे_एक_दिन_हर_मंजिल_को_दिल_मेरा_यह_कहता_है_
#ksr_love_you_ 
 #लाडली_love_you 
#लाडली_की_बांहो_में_ओंढ़_आंचल_उसका_आज_सो_आया_हूँ_
जहां है तू ठहर जा ए मौत अब
मुझे तेरी अब चाह नही
इश्क़ बेपनाह कर बैठा हूँ जिंदगी से
उसके सिवा किसी से अब प्यार नही

तू जब आयेगी मौत अब करीब मेरे
सुन मुकाबला तेरा-मेरा टक्कर का होगा
हारने वाला अगर तू नही तो 
समर्थ भी उसका तुझे जीतने नही देगा

उसके ख्वा़बो को मुझे अब साकार करना है
हर मुसीबत से लड़ हरहाल उसके लिए जीना है
साथ नही छोड़ना मुझे अपनी जिंदगी का एकपल
चाहे अपनो से, चाहे जामाने से या फिर 
तुझसे लड़ना पडे़ मौत 

हार नही मानूंगा अब मैं हर हाल जीत दिखाऊंगा
अपनी जान के सपनों को मैं पूराकर दिखाऊंगा
सजेगी महफिल अदालत में एक दिन,काले
 कोट में वही लाडली को अपने 
त्योहार का अवसर दे जाऊंगा..!!
-💞ksr love💞✍️ #जरूर_जीतेंगे_एक_दिन_हर_मंजिल_को_दिल_मेरा_यह_कहता_है_
#ksr_love_you_ 
 #लाडली_love_you 
#लाडली_की_बांहो_में_ओंढ़_आंचल_उसका_आज_सो_आया_हूँ_