Nojoto: Largest Storytelling Platform

उगा था सूरज कई दशकों के अंधेरे के बाद फिर से अंधेर

उगा था सूरज कई दशकों के अंधेरे के बाद
फिर से अंधेरा छा गया
बडी मेहनत के बाद हालत बत्तर से ठीक हुए थे
हालत फिर से बत्तर पे आ गया
भरी थी उड़ाने कितनो के सपनों ने
सब जमीन पे गिर के चूर हो गए
जिन्होंने देखे थे आजादी के सपने
अब घर मे रहने को मजबूर हो गए
ए रव मेरे दुआ मै तुम से यही करुंगा
जिनके सपने चूर हुए उन सब को जोड़ दो
झूठे आजादी की जो जंजीरे बांधी गई उन सब को तोड़ दो।।

©Navneet Rai reshare this post and pray for Afghanistan
#prayforafghanistan #navneetrai #SAD #poem #share #Pr #na #he 
#Afghanistan #Nojoto
उगा था सूरज कई दशकों के अंधेरे के बाद
फिर से अंधेरा छा गया
बडी मेहनत के बाद हालत बत्तर से ठीक हुए थे
हालत फिर से बत्तर पे आ गया
भरी थी उड़ाने कितनो के सपनों ने
सब जमीन पे गिर के चूर हो गए
जिन्होंने देखे थे आजादी के सपने
अब घर मे रहने को मजबूर हो गए
ए रव मेरे दुआ मै तुम से यही करुंगा
जिनके सपने चूर हुए उन सब को जोड़ दो
झूठे आजादी की जो जंजीरे बांधी गई उन सब को तोड़ दो।।

©Navneet Rai reshare this post and pray for Afghanistan
#prayforafghanistan #navneetrai #SAD #poem #share #Pr #na #he 
#Afghanistan #Nojoto
navneetrai8898

Navneet Rai

New Creator