White ख़ुदा जब आसमान से नीचे देखता होगा बड़े शौक से तेरे हुस्न का दीदार करता होगा देख कर आज कल इंसानों की हालात वोह भी अपनों से बेवफाई करना सिखता होगा ऐ मेरे ख़ुदा तूने यह कैसी दुनिया बनाई हैं मेरे महबूब ने हर आशिक से वफ़ा निभाई हैं पढ़ कर हम शायरों के अल्फाज़ वोह भी हमारे दिल का हाल समझता होगा आज फिर मैंने गमों की महफ़िल की सजाई हैं तेरे नाम की मेहंदी अपनी शयारी में रचाई हैं सुन कर हमारे दिल की आवाज़ समझ कर हमारी ज़िन्दगी का आग़ाज़ समाज में हम आशिक़ो को हर कोई करता हैं नज़र - अंदाज़ अपनी वफ़ा की किताबों में हमारा सलाम लिखता होगा 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 ©Sethi Ji #love_shayari #Sethiji #25Oct #Trending #Ishq #kavita #Zindagi #nojotohindi