Nojoto: Largest Storytelling Platform

#दादा जी दादा जी आप तो आसमा में है बहुत ठंड है इधर

#दादा जी
दादा जी आप तो आसमा में है
बहुत ठंड है इधर
भगवान को बोल दिया है आपको स्वेटर टोपी दे
पर आपका चश्मा लाठी आराम कुर्सी संभाल रखा है
मैने 
अपना ख्याल रखना उधर
आपकी पोती इधर चिक चिक करती है 
सभी हॅसते है उसकी बातों पर
बाकी सब ठीक है
बस छिपकली से डर लगता है
पर उसे भी डाट देती हूँ
एक दिन पैर छू कर आशीर्वाद लेने लगी थी 🤣🤣🤣🤣😊😊😊😊
अपना ख्याल रखना दादा जी 🙏🙏

©Mallika #fog
#दादा जी
दादा जी आप तो आसमा में है
बहुत ठंड है इधर
भगवान को बोल दिया है आपको स्वेटर टोपी दे
पर आपका चश्मा लाठी आराम कुर्सी संभाल रखा है
मैने 
अपना ख्याल रखना उधर
आपकी पोती इधर चिक चिक करती है 
सभी हॅसते है उसकी बातों पर
बाकी सब ठीक है
बस छिपकली से डर लगता है
पर उसे भी डाट देती हूँ
एक दिन पैर छू कर आशीर्वाद लेने लगी थी 🤣🤣🤣🤣😊😊😊😊
अपना ख्याल रखना दादा जी 🙏🙏

©Mallika #fog
mallikamallika8364

Abundance

Gold Star
Growing Creator