कैसा तेरा आने वाला कल है, यह पूछा जब तूने भविष्य बताने वाले से, कहा उसने ज्यादा कुछ नहीं कुंडली में शनि राहु संग है, गुरु केतु भी एक घर में बैठकर आमने-सामने अडंग है, बाकी तो सब ग्रह ठीक ठाक है, परिस्थिति इतनी भी नहीं तंग है। बस थोड़े जाप और कुछ पूजाए करवा ले, फिर आने वाले माह में सब कुछ रंगारंग है। लेकिन भविष्य बताने वाले को क्या पता कि आने वाले दिनों के लिए, भविष्य बनाने वाले ने सब के नसीब में लिखी बस एक ही जंग है। और आज भी तुझे पता नहीं कैसा तेरा आने वाला कल है, फिर भी हर एक की तरह तुझे भी उम्मीद है, आज से बेहतर आने वाला कल है। ✍️✍️ #lastlinefirstline #faithintomorrow #pandemic2020 #yqdidi #yqbaba #grishmapoems #napowrimo #napowrimo2020bygrishma