Nojoto: Largest Storytelling Platform

White शिक्षक जीवन हमारा गुरु शिष्य के रिश्तों से

White शिक्षक

जीवन हमारा गुरु शिष्य के रिश्तों से सम्पूर्ण होता है
हर एक शिक्षक जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण होता है ।

जीवन के शुरुवात से लेकर आखिरी वक्त तक हमारे
कुछ सीखने का हुनर हमारे अंदर एक जुनून भरता है

माता पिता ही हमारे सबसे महत्वपूर्ण गुरु कहलाते हैं
हर किसी के सीखने का सिलसिला यहीं से शुरू होता है

स्कूल की शुरूवती शिक्षा हो या स्नातक की डिग्री हो 
अगर गुरु न हों कभी तो जीवन हमारा स्थूल हो जाता है

हर एक शिक्षक ही मार्गदर्शक कहलाए जाते हैं हमारे
उनके क्षत्रक्षाया में ही हर कोई अपना एक मुकाम छूता है

गुरु के बिना जीवन की कल्पना भी करना उचित नहीं
हर एक शिक्षक हमारे जीवन को अलग मुकाम देता है

©Gaurav Prateek
  #teachers_day 
#शिक्षकदिवसकीहार्दिकशुभकामनायें 
#गुरु_ज्ञान_की_मूरत 
#गुरु_और_शिष्य 
#गुरु_की_महिमा 
#गुरुदेव 
 शायरी हिंदी शायरी हिंदी में शेरो शायरी
 Khushi_ bhaliyan31  Ziya  angel rai  पूजा सक्सेना ‘पलक’  @Gudiya*****  Umme Habiba