प्रिये प्रधानमंत्री जी, 🙏नमस्कार🙏 खुशियां कम अरमान बहुत हे, जिसे भी देखो परेशान बहुत हे। करीब से देखा तो निकला रेत का घर, मगर दूर से उसकी चमक बहुत हे।। कहते सच का कोई मुकाबला नहीं, मगर आज जूठ की पहचान बहुत हे।। मुश्किल से मिलता हे ऐसे प्रधानमंत्री देश को, यूं तो कहने को इंसान बहुत हे। 🇮🇳 वंदे मातरम् 🇮🇳 🇮🇳 जय हिन्द 🇮🇳 ©Anita Prajapati10 #प्रधानमंत्री #BaatPMSe