Happy valentine's day ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️ आकुल हृदय में इश्क़ ए खुमार होता, फिर शब ओ शहर का किसे इंतजार होता, तुम जागते रहते जुगनू की तरह रात भर, दिल में प्यार का नसीम ए बाहर होता, राह ए उल्फत में जीवन- संगिनी बनती, गमों के बादल छटकते मौसम ए बहार होता, अख़्लाक़ ओ तहज़ीब सीख रही हैं फिज़ा भी, रुखसार को छेड़ने का सिर्फ़ तू ही हकदार होता, रुह से रूह का बंधन है मेरे हमदम, हर लिहाज़ जज़्बातों समक्ष तेरे इख्तियार होता, कायनात की आरज़ू कहां की हैं हमने, आगोश में बस जुरअत ए इज़हार होता।— % & रचना: 8 #kkrosysumbria #जश्न_ए_इश्क़ #kkजश्न_ए_इश्क़ #विशेषप्रतियोगिता #कोराकाग़ज़ #kkvalentineweek2022 अख़्लाक़: शिष्टाचार