Nojoto: Largest Storytelling Platform

कवि क्या करता है? "कवि कुछ नहीं करता", बस खोया रहत

कवि क्या करता है?
"कवि कुछ नहीं करता",
बस खोया रहता है शब्दों के संसार में,
बहता रहता है भावनाओं के ज्वार में.

जब कोई विचार मन को स्पन्दित कर जाता है,
तो हृदय कवि का शब्दों से भर जाता है.
कोई प्रेरणा जब मन को हर्षित या द्रवित कर जाती है,
तो कवि की मनोदशा शब्दों में उतर आती है.

परिस्थितियों से जब उसकी ठन जाती है,
तो कविता बन जाती है,
तो कविता "बन जाती है".

हाँ तो मैं कह रहा था,
कवि कुछ नहीं करता.

- Vimal Bairagi कवि क्या करता है?
.
.
#hindipoetry #kavi #kavita #hindikavita #hindishayari  #hindilover #hindinama #hindipanktiyan #poetryhindi #hindiwriters
कवि क्या करता है?
"कवि कुछ नहीं करता",
बस खोया रहता है शब्दों के संसार में,
बहता रहता है भावनाओं के ज्वार में.

जब कोई विचार मन को स्पन्दित कर जाता है,
तो हृदय कवि का शब्दों से भर जाता है.
कोई प्रेरणा जब मन को हर्षित या द्रवित कर जाती है,
तो कवि की मनोदशा शब्दों में उतर आती है.

परिस्थितियों से जब उसकी ठन जाती है,
तो कविता बन जाती है,
तो कविता "बन जाती है".

हाँ तो मैं कह रहा था,
कवि कुछ नहीं करता.

- Vimal Bairagi कवि क्या करता है?
.
.
#hindipoetry #kavi #kavita #hindikavita #hindishayari  #hindilover #hindinama #hindipanktiyan #poetryhindi #hindiwriters