Nojoto: Largest Storytelling Platform

ग़मों ने मुझको मारा है, अभी थोड़ा तो जीने दो, बड़

ग़मों ने मुझको मारा है,
अभी थोड़ा तो जीने दो, 
बड़ी मुद्दत से प्यासा हूँ,
ज़रा दो घूँट पीने दो !

साहिल की तमन्ना मैं,
 नहीं रोया था बरसों मैं,
अब उम्मीद टूटी है,
तो दो आँसू तो पीने दो !

मैं आया हूँ मैं जाऊँगा, 
क्यूँ कहते हैं सब मुझसे, 
अभी तो साँस बाक़ी है,
 दो क़तरा तो जीने दो !

दिल की मेरी चाहत तू,
पर तेरी थी रूसवाई,
तुझे चाहूँगा फिर से मैं,
 दो कड़वे घूँट पीने दो !

ख़्वाहिश है तू मेरी हो, 
मैं तेरा हो के मर जाऊँ,
वफ़ा की उधड़ी तुरपाई,
 फिर इक बार सीने दो! #gif ग़मों ने मुझको मारा है,
अभी थोड़ा तो जीने दो, 
बड़ी मुद्दत से प्यासा हूँ,
ज़रा दो घूँट पीने दो !

साहिल की तमन्ना मैं,
 नहीं रोया था बरसों मैं,
अब उम्मीद टूटी है,
ग़मों ने मुझको मारा है,
अभी थोड़ा तो जीने दो, 
बड़ी मुद्दत से प्यासा हूँ,
ज़रा दो घूँट पीने दो !

साहिल की तमन्ना मैं,
 नहीं रोया था बरसों मैं,
अब उम्मीद टूटी है,
तो दो आँसू तो पीने दो !

मैं आया हूँ मैं जाऊँगा, 
क्यूँ कहते हैं सब मुझसे, 
अभी तो साँस बाक़ी है,
 दो क़तरा तो जीने दो !

दिल की मेरी चाहत तू,
पर तेरी थी रूसवाई,
तुझे चाहूँगा फिर से मैं,
 दो कड़वे घूँट पीने दो !

ख़्वाहिश है तू मेरी हो, 
मैं तेरा हो के मर जाऊँ,
वफ़ा की उधड़ी तुरपाई,
 फिर इक बार सीने दो! #gif ग़मों ने मुझको मारा है,
अभी थोड़ा तो जीने दो, 
बड़ी मुद्दत से प्यासा हूँ,
ज़रा दो घूँट पीने दो !

साहिल की तमन्ना मैं,
 नहीं रोया था बरसों मैं,
अब उम्मीद टूटी है,