आईनें ने मुझसे कहा.. जीती हो बस अपने मतलब के लिये, जब खुशियों में डूबी हुई थी तुम्हारी ये जिन्दगी, तब सबके साथ थी तुम और आज अपने दुखों को अकेली जी रही हो। तुम भी तो हो मतलबी.. सबकी तकलीफों को बाँट लेती थी जो तुम और आज अपने दर्द खुद पी रही हो। तुम भी तो हो मतलबी.. सबकी जरुरतों में जरूरत बन जाती थी, और आज अपनी जरूरतें अकेले समेट रही हो, अगर वे तेरे अपने है, तब तुम हो न मतलबी.. बस जीती हो अपने मतलब के लिये, तब तुम हो मतलबी.. #तुमभीतो #yqdidi #lifestory #तुमभीतोहोमतलबी #minewords #suchitapandey #सुचितापाण्डेय #yqquotes आईनें ने मुझसे कहा.. जीती हो बस अपने मतलब के लिये, जब खुशियों में डूबी हुई थी तुम्हारी ये जिन्दगी,