*हज़ारों के बीच उसकी शरारतों को देखना जब वो हँसे तो उसके साथ-साथ हँसना दूर से ही सही बस उसे देखते ही जाना उसकी गलती को भी उनकी नादानी समझना उसकी परेशानी में खुद भी परेशान हो जाना जब वो पास से गुजरे तो शरमा के नज़रें झुकाना उससे बात करने जाओ तो कुछ बोल ही न पाना दिल ही दिल में बस उसे ही चाहना मोहब्बत का ये एहसास बड़ा खूबसूरत होता है।* #feelings #love #phlimohabbat