Nojoto: Largest Storytelling Platform

कैसे लिखें लिखावट मेरी नहीं सुन रही, पता नहीं लेखन

कैसे लिखें लिखावट मेरी नहीं सुन रही,
पता नहीं लेखन पर ये किसका प्रभाव है ।
कह भी नहीं रही मुझसे क्या भूल हुई है,
शायद स्याही और कलम का मनमुटाव है ।।

कितने पड़े विचार प्रकट होने को आतुर,
पता नहीं किस भाव भंगिमा में भटकी है ।
कैसा है यह दृश्य नोंक है खाली-खाली,
कलम चाहती लिखना पर स्याही अटकी है ।। सुबह से निःशब्द थे..
कलम न चली, तो हम बोल पड़े..
Much Love 💕💕
#motivation #yqthoughts #writer #penandink #yqdidi #yqhindi #yqpoetry #missyou
कैसे लिखें लिखावट मेरी नहीं सुन रही,
पता नहीं लेखन पर ये किसका प्रभाव है ।
कह भी नहीं रही मुझसे क्या भूल हुई है,
शायद स्याही और कलम का मनमुटाव है ।।

कितने पड़े विचार प्रकट होने को आतुर,
पता नहीं किस भाव भंगिमा में भटकी है ।
कैसा है यह दृश्य नोंक है खाली-खाली,
कलम चाहती लिखना पर स्याही अटकी है ।। सुबह से निःशब्द थे..
कलम न चली, तो हम बोल पड़े..
Much Love 💕💕
#motivation #yqthoughts #writer #penandink #yqdidi #yqhindi #yqpoetry #missyou