ये जो तू बार बार रूठने की कोशिश करता है, सच कहता हूं हर बार ये दिल रोने की कोशिश करता है। हक़ीक़त में तो तेरा साथ नहीं तक़दीर में अपनी, तेरे साथ के लालच में ये बन्दा सोने की कोशिश करता है। ख्वाबों में ही तुझे अपने आगोश में भर लेते हैं, कसम खुदा की टूट जाए जो ख्वाब अपना तो ये, बिसरा हुआ इश्क़ तेरा उठ उठ के सोने की कोशिश करता है। याद #nojoto#ishq#yaad#tadpan