उसके आते ही शब्दों को लकवा मार जाता है, उसके जाते ही शब्दों को होश आता है, उसके कुछ कहने पर उसको ही बस सुनने को जी चाहता है, उसके हंसने पर, खुद हंसने का मन हो जाता है, वो रो पड़े अगर दिल अंदर तक भीग जाता है, करे वो अगर अपनी मौत की बात, तो तड़प कर उसके होठों पर हमारा हाथ पहुंच जाता है, वो हमेशा के लिए हमारा हो जाए, दिल बस यही दुआ चाहता है। follow me on Instagram also https://www.instagram.com/zindagi_with_shweta/ ©Shweta Sharma ❤️❤️ #Nojoto #Love #lovepoetry #lovewords #lovepoem