"ऐ वतन; यक़ीं तुझ पर ख़ुद से ज़्यादा है पर ये आसमाँ हमारा है तेरे लिए जहाँ ये वारा है पर ये आसमाँ हमारा है ख़ुद्दारी नहीं क़ुर्बानी गवारा है पर ये आसमाँ हमारा है" भारतीय वायुसेना आज अपना 86वां स्थापना दिवस मना रहा है। आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। 6 पायलट और 19 सिपाहियों के साथ 8 अक्टूबर 1932 को रॉयल एयर फ़ोर्स के नाम से इसकी स्थापना हुई जो आज दुनिया की चौथी सब से बड़ी वायुसेना बन चुकी है। इसी उपलक्ष्य में YQ DIDI के साथ Collab करें। #एयरफ़ोर्सडे #आसमाँहमाराहै