किस्मत वाले कभी किस्मत दगा भी कर जाती है, कभी किस्मत वफा भी कर जाती है। दौलतमंद लोग किस्मत वाले होते हैं, दोस्तो ये कौन सी किताब पढ़ाती है। खुश रहो तुम भी अपने हाल पे यहाँ, जिंदगी तो सबकी ही गुजर जाती है। दर्द ना हो जिंदगी में,ऐसा नहीं होता, बस हौसलों से जिंदगी जी जाती है। खुश रहकर ही खुशी मिलती है यारो, वर्ना खुशी भी रूठकर मुकर जाती है।। मैं भी किस्मतवाला #Zindagee #Kismat