Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुप्रभात जी, *********** सुबह सुबह श्री राम का,



सुप्रभात जी,
***********

सुबह सुबह श्री राम का, लेते हैं जो नाम।
उसके  सारे  दुख सदा, हरते है श्री राम।।

राम नाम लेकर सदा, होती  अपनी भोर। 
राम चरण में ध्यान हैं, राम राम सब ओर।। 

राम  राम  रटते   हुए, निकले  तन  से प्राण। 
राम नाम से मुक्ति हो, इसका शास्त्र  प्रमाण।।

©Uma Vaishnav
  #mornig #doha