Nojoto: Largest Storytelling Platform

दफन करदी मैंने अपनी सारी ख्वाहिशें ! अब सब्र करना

दफन करदी मैंने अपनी सारी ख्वाहिशें !
अब सब्र करना सीख लिया !
ताकत मेरे दर्द ही बनेंगे मेरी !
अब फूलों को पीछे छोड़ कांटो को अपना बना लिया !
छोड़ दिया मैंने खूबसूरत लम्हों का इंतजार !
अब हर पल को खामोशी से जीना सीख लिया !
तमन्ना थी मुझे जिस नाव को किनारे लगाने की !
अब उसकी पतवार को ही अपने जज्बातों का कातिल बना लिया !

©Meenu Dalal@185
  #185

185 #Shayari

338 Views