प्रेम के उपवन में छोटी बड़ी शरारतों में, उसका मुझे बताने में, मेरे उसके सताने में, प्यार की घुलती जो मिठास है उसके न कहने में, मेरे यूं तड़पने में कुछ तो निराली बात है, जोन सताए प्रियतम को वो कैसा है कृष्ण, जो कह दे हर बात उसमें क्या कुछ खास है, प्रेम की यही तो खासियत है वो दिन रात खोए, उसके ख्यालों में ओर सोचे क्या वो पूरी बात है। #pwardor #profoundwriters #long_live_pw #klamkaar #kalamkaarnature #pwains ©Pinki Khandelwal #pwkalamkaar #pwains #profoundwriters #long_live_pw #kalamkaarnature