...... तुम्हारे मुस्कुराते होठों के प्रतिबिंब को मेरी पुतलियों से टकराकर जब तुम्हारी आंखों में झलकता देखती हूं तो मेरे इस यकीन पर मेरा यकीन और गहरा जाता है कि "ये दुनिया वाकई बेहद खूबसूरत है" एक प्रेमी हृदय इस संसार में