Nojoto: Largest Storytelling Platform

orange string love light दिल मत दुखाओ किसी की आह न

orange string love light दिल मत दुखाओ किसी की आह
निकलती है
वो आह फिर किसी को कही का नहीं
छोड़ती है

बूढ़े मोटे बदसूरत कह कर किसी को
क्या मिलता है
क्या ख़ुशी होती है तुमको हासिल

हां हु मै मोटी हु मै बुद्धि हु मै
बदसूरत
तुमको मेरी क्क्यु फिक्र होती है

अरे जाओ ना अपना काम करो
फिज़ूल की बकवास कर के तुमको
क्या मिलता है

कम्बख्त

©NIKHAT (दर्द  मेरे अपने है ) #कम्बख्त