Nojoto: Largest Storytelling Platform

देश हमारा अखंडता, एकता और संप्रभुता से ओतप्रोत,



देश हमारा अखंडता, एकता और संप्रभुता से ओतप्रोत, जग में महान है।
भारत मेरी शान है हर वीर का दिल और जान यहां देश पर कुर्बान है।

स्वतंत्रता के लिए सुभाष, चंद्रशेखर और भगत ने अपना लहू दिया।
धरती यह बलिदान की ना जाने कितने ही वीरों ने बलिदान दिया।

ईर्ष्या, द्वेष और नफरत का है यहां नहीं कोई भी स्थान।
प्रेम, अहिंसा और विश्व बंधुत्व ही है बस इसकी पहचान।




 प्रतियोगिता क्रमांक 10
पोस्ट को हाई लाइट जरूर करे
कृपया पिन पोस्ट जरूर पढ़े
कृपया कॉलब करने के बाद ऑप्शन बंद कर दे
6 पंक्तियों में रचना लिखे
हैशटैग #apki_lekhani #apk_lekhani  बरकरार रखे
समय सीमा  कल सुबह  8 बजे तक
मात्र त्रुटियों का ध्यान रखे


देश हमारा अखंडता, एकता और संप्रभुता से ओतप्रोत, जग में महान है।
भारत मेरी शान है हर वीर का दिल और जान यहां देश पर कुर्बान है।

स्वतंत्रता के लिए सुभाष, चंद्रशेखर और भगत ने अपना लहू दिया।
धरती यह बलिदान की ना जाने कितने ही वीरों ने बलिदान दिया।

ईर्ष्या, द्वेष और नफरत का है यहां नहीं कोई भी स्थान।
प्रेम, अहिंसा और विश्व बंधुत्व ही है बस इसकी पहचान।




 प्रतियोगिता क्रमांक 10
पोस्ट को हाई लाइट जरूर करे
कृपया पिन पोस्ट जरूर पढ़े
कृपया कॉलब करने के बाद ऑप्शन बंद कर दे
6 पंक्तियों में रचना लिखे
हैशटैग #apki_lekhani #apk_lekhani  बरकरार रखे
समय सीमा  कल सुबह  8 बजे तक
मात्र त्रुटियों का ध्यान रखे