Nojoto: Largest Storytelling Platform

White **शिक्षा** शिक्षा हमें तर्क सिखाती है,

White 
**शिक्षा**  
शिक्षा हमें तर्क सिखाती है,  
कुतर्क करना नहीं।  
शिक्षा सबको साथ चलना सिखाती है,  
अकेला छोड़ना नहीं।

कहां से कहां आ गए हम,  
किताबें पढ़कर, डिग्रियाँ लेकर।  
खुद के अधिकार पाना तो सीख लिया,  
पर दूसरों के हक का हनन,  
ये शिक्षा सिखाती नहीं।

आज पढ़-लिख मर्यादा की बात सब करते हैं,  
पर निभाता कोई नहीं।  
शिक्षा का अर्थ ही बदल दिया,  
कम पढ़े को गंवार कहकर,  
कहते हैं वो काबिल नहीं।

आज की शिक्षा ने रीति तोड़ी,  
प्रीति तोड़ी,  
अब कोई लिहाज़ नहीं रखता,  
सब कुछ छोड़ दिया है।

---

©Chandrawati Murlidhar Gaur Sharma
  #teachers_day 

**शिक्षा**  
शिक्षा हमें तर्क सिखाती है,  
कुतर्क करना नहीं।  
शिक्षा सबको साथ चलना सिखाती है,  
अकेला छोड़ना नहीं।

#teachers_day **शिक्षा** शिक्षा हमें तर्क सिखाती है, कुतर्क करना नहीं। शिक्षा सबको साथ चलना सिखाती है, अकेला छोड़ना नहीं। #कविता

108 Views