#धोखेबाजी_के_प्रमाण 1-मुहम्मद गौरी ने 17 बार कुरआन की कसम खाई थी .........कि भारत पर हमला नहीं करेगा, लेकिन हमला किया.....!!! 2 -अलाउद्दीन खिलजी ने चित्तोड़ के राणा रतनसिंह को ........दोस्ती के बहाने बुलाया फिर क़त्ल कर दिया.....!!! 3 -औरंगजेब ने शिवाजी को दोस्ती के बहाने ............आगरा बुलाया फिर धोखे से कैद कर लिया ......!!!! 4 -औरंगजेब ने कुरआन की कसम खाकर ...........श्रीगोविन्द सिंह को आनद पुर से सुरक्षित जाने देने का वादा किया था. फिर हमला किया था.......!!!! 5 -अफजल खान ने दोस्ती के बहाने .........शिवाजी की हत्या का प्रयत्न किया था .....!!!!! 6 -मित्रता की बातें कहकर......... पाकिस्तान ने कारगिल पर हमला किया था .....!!!! "अगर हम इतिहास से सबक नहीं लेकर .........शांति और दोस्ती की बातों मे आते रहे तो हमेशा नुकसान उठाते रहेंगे....!!!! याद रखिये.....!!!! #Desh #Dhrm #Pyar #Dosti #gyan #Vakt #hi #yes #Art यज्ञेश्वर वत्स अंकित कुमार ✍️ विवेकानंद आर्य (Poetry Bhaiya)