Truth and Lie मैं सच को छिपाने के लिए झूठ बोल सकता हूँ, पर कभी सच का गला दबाने के लिए नहीं| और हाँ 'सच छिपाना' और 'सच का गला दबाना' दोनों ही बातें अलग हैं| सच छिपाने का अर्थ है, खुद को बचाना उस सच से होने वाले नुकसान से| जबकि सच का गला दबाने का अर्थ है उस सच को मानने से इनकार करना और उस पर ताकत के बल पर अपने बनाये झूठ को थोपना, लागू करना| ©Rudra magdhey Abhijeet विचारों की गठरी में से #TruthAndLie