Nojoto: Largest Storytelling Platform

बड़ी शिद्दत से था इश्क किया वक्त बेवफ़ाई कर गया कु

बड़ी शिद्दत से था इश्क किया
वक्त बेवफ़ाई कर गया
कुछ तो बुरे हालात थे
कुछ उसका भी जी हमसे भर गया

चार दिन की थी सब चाँदनी
चार दिन में सब बदल गया
सुबह की पहली रोशनी को
अंधेरा फिर निगल गया

देख कर मेरे सब्र को
नसीब भी पिघल गया
मेरा चाहनेवाला भी
मेरे जाने के बाद बदल गया...  ♥️ Challenge-699 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।
बड़ी शिद्दत से था इश्क किया
वक्त बेवफ़ाई कर गया
कुछ तो बुरे हालात थे
कुछ उसका भी जी हमसे भर गया

चार दिन की थी सब चाँदनी
चार दिन में सब बदल गया
सुबह की पहली रोशनी को
अंधेरा फिर निगल गया

देख कर मेरे सब्र को
नसीब भी पिघल गया
मेरा चाहनेवाला भी
मेरे जाने के बाद बदल गया...  ♥️ Challenge-699 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।