मोहब्बत में हुई तकरार को हमने इस तरह भुला दिया दिया, उन्होंने हमको दिया गुलाब तो हमने उनको गले से लगा लिया उनकी मोहब्बत की भीनी खुशबू में हम खो गए इस कदर, दुनिया जहां को भी हमने उनके आगोश में भूला दिया सारी नाराज़गी हमारी एक पल में हो गई यूँ काफूर, हमने मुस्कुरा कर इक दूजे की नादानी को माफ़ किया #rztask539 #rzलेखकसमूह #restzone #rzwriteshindi #collabwithrestzone #yqrestzone #yqdidi