तेरा मेरा रिश्ता क्या है । यह मैं किसी को बता ना सका। तुम्हें भी हमसे, हमें भी तुमसे , बहुत प्यार मिला पर ,मैं यह जाता ना सका । जब जब धोखा मिला जमाने से , अपनों से मिला गिला। जब जब मुझे तेरी याद आई, तब तब मुझे तेरा सहारा मिला। मेरे अमीरी में दोस्त बहुत थे, आज गरीबी में कंधा भी सर रख के रोने को तेरा मिलना तेरा मेरा रिश्ता क्या है , यह मैं किसी को बता ना सका। @Sharma #nojotoEnglish#nojoto_Hindi_shayari#Trend #Love