तुम्हें मालूम भी नहीं कि मैने तुम्हारे घर के सामने किराये पर कमरा ले रखा है उस कमरे की खिड़की भी तुम्हारे कमरे की खिड़की के सामने पड़ती हैं तुम्हें पता भी नहीं कि हम कितना प्यार करते हैं बशर्ते प्यार तो तुम्हे तुम्हारे भईया भी करते हैं देखा हैं मैंने कई बार तेरे दरवाज़े से निकलते मेरी नज़र झुखाने तेरे भईया ही निकलते हैं🙈 ©aru❤️ #meet_soon #Miss_you #Yaara #love❤ #be_happy #Hste