Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं नहीं बनाता मैं नहीं कल

                        मैं नहीं बनाता
मैं नहीं कल्पना करता
इन बच्चों में
किसी 'एडिसन' 'बिल गेट्स' की
पर मैं देखता हूं 
पल पल महसूस करता हूं
कैसे मरता है इनके अंदर का
'आइंस्टाइन'
वो प्रश्न पूछने की प्रवृत्ति
खुद से जवाब खोजने की आदत
बार-बार कुछ कर जाने की कोशिश
कैसे मरती है ये आदतें 
कभी स्कूल की चार दीवारों में
कभी मां-बाप की आकांक्षाओं में। उम्मीद की इमारत मैं नहीं बनाता
मैं नहीं कल्पना करता
इन बच्चों में
किसी 'एडिसन' 'बिल गेट्स' की
पर मैं देखता हूं 
पल पल महसूस करता हूं
कैसे मरता है इनके अंदर का
'आइंस्टाइन'
                        मैं नहीं बनाता
मैं नहीं कल्पना करता
इन बच्चों में
किसी 'एडिसन' 'बिल गेट्स' की
पर मैं देखता हूं 
पल पल महसूस करता हूं
कैसे मरता है इनके अंदर का
'आइंस्टाइन'
वो प्रश्न पूछने की प्रवृत्ति
खुद से जवाब खोजने की आदत
बार-बार कुछ कर जाने की कोशिश
कैसे मरती है ये आदतें 
कभी स्कूल की चार दीवारों में
कभी मां-बाप की आकांक्षाओं में। उम्मीद की इमारत मैं नहीं बनाता
मैं नहीं कल्पना करता
इन बच्चों में
किसी 'एडिसन' 'बिल गेट्स' की
पर मैं देखता हूं 
पल पल महसूस करता हूं
कैसे मरता है इनके अंदर का
'आइंस्टाइन'