ता उम्र ये बात याद रहेगी मुझे... पहली दफ़ा तेरे लिए बच्चों की तरह मैं रोया हूँ। अपने उन आँसुओ से तकिये को मै भिगोया हूँ। रात भर तेरी यादों में आंखे बंद कर न सोया हूँ। नींद आती कभी भी तो सिर्फ तेरे सपने में खोया हूँ। तेरी चेहरे व मुस्कान को अपने दिल मे मैं संजोया हूँ। पहली दफ़ा तेरे लिए बच्चों की तरह मैं रोया हूँ....। #ghalib #hindipoetry #urdulines #dard #shayeri #shayarioftheday #shayer #hindishayaris