Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीवन का रहस्य क्या है, दुःख दर्द की वजह क्या है, प

जीवन का रहस्य क्या है, दुःख दर्द की वजह क्या है, पूर्व जन्म होता है या मिथ है इस पर गहन चिंतन होने लगा है, हमारे कर्म देर सवेर हमारे सामने आ ही जाते हैं,हमारा व्यवहार ही हमारे परिणाम तय करता है किसी को कटु बोल दिया बिना सोचे विचारे लेकिन इसके परिणाम कब हमारे सामने आयेंगे कहा नहीं जा सकता है, इसलिए यह कहावत बनी कि तोल मोल के बोल, जैसे तरकश से निकला तीर वापस नहीं आता वैसे ही मुंह से निकले शब्द भी वापस नहीं आते और अपना असर छोड़ जाते हैं, संसार में यदि बातें ना होती तो कोई भी जंग भी नहीं होती, बातों के असर गम्भीर परिणाम छोड़ जाते हैं।

©Beena Kumari #feelings#thiught#beenagirdhan