कुछ फूलों को इजाज़त नहीं आसमां तले खिलने की उम्मीदों का पौधा बो कर प्यार से जो सींचे जाएंगे कलियां लहराते ही शायद वो निचोड़ दिए जाएंगे मौसम और परिस्थितियों से लड़कर वो फूल माना खिल आयेंगे पर शायद ही खुसबू बिखेर वो आंगन महका पायेंगे मेरी समझ से जो फूल जितने खूबसूरत होंगे उतनी ही जल्दी वो फूल मुरझा जाएंगे। ©Sanjana Bhatt #phoolmurshajayenge #sanjanabhatt #poetsanjanabhatt #poetess #sanjanabhatt #angel_21_world