Nojoto: Largest Storytelling Platform

हालात कुछ ऐसे हो गए तुम क्या से क्या हो गए मत सो

हालात कुछ ऐसे हो गए 
तुम क्या से क्या हो गए 
मत सोच तुम कर न पाओगे 
आज नहीं तो कल सम्भल जाओगे 
तारों की तरह चमक जाओगे 
पहले एक कदम तो बढ़ा 
तुम अपने आप को और न डरा 
रोशनी आ रही जिधर 
मुख करले तुम उधर 
एक दिन तुम भी निखर जाओगे 
अपनी पहचान बना पाओगे 
होंसला ना हार, खुद को ना रूला 
अपने आप पर यकीन तो कर
तुम आज नहीं तो कल जाओगे निखर 
खुद का निर्माण कर , तुम ऐसे ना बिखर।।

©Mmm malwinder
  #हालात कुछ ऐसे हो गए 
तुम क्या से क्या हो गए 
मत सोच तुम कर न पाओगे 
आज नहीं तो कल सम्भल जाओगे 
तारों की तरह चमक जाओगे 
पहले एक कदम तो बढ़ा 
तुम अपने आप को और न डरा 
रोशनी आ रही जिधर 
मुख करले तुम उधर 
एक दिन तुम भी निखर जाओगे 
अपनी पहचान बना पाओगे 
होंसला ना हार, खुद को ना रूला 
अपने आप पर यकीन तो कर
तुम आज नहीं तो कल जाओगे निखर 
खुद का निर्माण कर , तुम ऐसे ना बिखर।।
mmmmmm6809828374104

Mmm malwinder

Silver Star
New Creator
streak icon76

#हालात कुछ ऐसे हो गए तुम क्या से क्या हो गए मत सोच तुम कर न पाओगे आज नहीं तो कल सम्भल जाओगे तारों की तरह चमक जाओगे पहले एक कदम तो बढ़ा तुम अपने आप को और न डरा रोशनी आ रही जिधर मुख करले तुम उधर एक दिन तुम भी निखर जाओगे अपनी पहचान बना पाओगे होंसला ना हार, खुद को ना रूला अपने आप पर यकीन तो कर तुम आज नहीं तो कल जाओगे निखर खुद का निर्माण कर , तुम ऐसे ना बिखर।। #Poetry

63 Views