Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारी याद पल पल तड़पती है ये आँखें एक टक तुम्हा

तुम्हारी याद पल पल तड़पती है ये आँखें एक टक तुम्हारी राह 
ताकती हैं जब बैठूं कही अकेले में 
तुम्हारी बातें वो मुस्कुराहट मुझे रुलाती है इस जुबा की 
गुस्ताख़ी तो देखो baate करूं गर किसी से
 बातों ही बातों में 
तुम्हारा नाम होंठों पर ले आती हैं करवट बदल बदल कर
 गुजरती है रातें एक पल को भी नींद 
आंखों में ना आती हैं 
देखो किस तरह तुम्हारी  यादें मुझे दिन रात सताती हैं 
...... सताती हैं 
🥹🥹

©{**श्री राधा **}  लव कोट्स 'हिंदी कोट्स' कोट्स
तुम्हारी याद पल पल तड़पती है ये आँखें एक टक तुम्हारी राह 
ताकती हैं जब बैठूं कही अकेले में 
तुम्हारी बातें वो मुस्कुराहट मुझे रुलाती है इस जुबा की 
गुस्ताख़ी तो देखो baate करूं गर किसी से
 बातों ही बातों में 
तुम्हारा नाम होंठों पर ले आती हैं करवट बदल बदल कर
 गुजरती है रातें एक पल को भी नींद 
आंखों में ना आती हैं 
देखो किस तरह तुम्हारी  यादें मुझे दिन रात सताती हैं 
...... सताती हैं 
🥹🥹

©{**श्री राधा **}  लव कोट्स 'हिंदी कोट्स' कोट्स