रक्षा सूत्र तुझे मैं , अपने हाथों से बांध दूं ..! जीवन के हर युद्ध में , हो विजय तू ... ऐसी तुझे मैं संवार दूं ..! हो विजय हर मोर्चे पर .. तेरी आरती मैं उतारू दूं ..! कर दूं मीठा मुहँ तेरा , तुझे विजयी मुस्कान दूं..! समय चक्र सा हो , गतिमान मेरा भैया ..! तेरे लिए दें रब से यह दुआ मांग दूं ..! सगुन तो निकालो पहले, तब ऐ बलैया उतार दूं ...! अनवर हुसैन अणु भागलपुरी #रक्षासूत्र