राह में शाम होगी कहाँ , अभी तो सफर शुरू हुआ है , अभी तो बहुत दूर तलक जाना है । राह में थकान होगी , हाँ , फिर भी दुनिया को ये दिखलाना है , फिर भी बस चलते जाना है । राह में शाम होगी जहाँ , वहीं पर तो जाना है , वहीं पर तो अपना ठिकाना है । #yqbaba #yqdidihindipoetry #yqdidihindiquote #yqdidifeelings #yqdidi #raah #sham #shayari