Nojoto: Largest Storytelling Platform

मोहब्बत में किया वादा तोड़ना अच्छा नहीं लगता, मौसम

मोहब्बत में किया वादा तोड़ना अच्छा नहीं लगता,
मौसम का यूँ अचानक बरसना अच्छा नहीं लगता;

बागों में फ़ूलों का मुरझाना इस अनजानी ग़लती से अच्छा नहीं लगता,
देखें हमने कई सीतम देखे मगर यूँ तेरा बार-बार रूठना अच्छा नहीं लगता;

छोटी-छोटी बातों पर यूँ खिलखिलाती मुस्कान खोकर तुम्हारा रोना अच्छा नहीं लगता;
अब तो रूठना छोड़कर मुस्करा भी दो साहिबान क्योंकि एक दिलकश गुलाब का मुरझाना ईश्क की बगिया को अच्छा नहीं लगता ।

आदित्य कुंवर #shayari #love #hindi #urdu
मोहब्बत में किया वादा तोड़ना अच्छा नहीं लगता,
मौसम का यूँ अचानक बरसना अच्छा नहीं लगता;

बागों में फ़ूलों का मुरझाना इस अनजानी ग़लती से अच्छा नहीं लगता,
देखें हमने कई सीतम देखे मगर यूँ तेरा बार-बार रूठना अच्छा नहीं लगता;

छोटी-छोटी बातों पर यूँ खिलखिलाती मुस्कान खोकर तुम्हारा रोना अच्छा नहीं लगता;
अब तो रूठना छोड़कर मुस्करा भी दो साहिबान क्योंकि एक दिलकश गुलाब का मुरझाना ईश्क की बगिया को अच्छा नहीं लगता ।

आदित्य कुंवर #shayari #love #hindi #urdu
adityakumar8937

ADITYA KUMAR

New Creator