Nojoto: Largest Storytelling Platform

इश्क़ और चर्चा पल का पल ओर पल का आखरी विपल सुबह के

इश्क़ और चर्चा पल का पल 
ओर पल का आखरी विपल
सुबह के पहले पल से 
रात के आखरी पल तक
हर पल तुझे सोचता हूं 
इतना सोचता हूं के
हर पल तुझमे जीता हूं
तुझमे रहता हूं हर पल
बरसो हो गए , मुझे मेरे घर गये हुए
मैं तो हमेशा तुझमे हि रहता हूं
तुझमे हि सोता हूं , तुझमे हि जागता हूं 
पल का पल
जो बिता ओर जो आने वाला है पल
मैं तेरे साथ हि बिता रहा हूं हर पल #हर पल
इश्क़ और चर्चा पल का पल 
ओर पल का आखरी विपल
सुबह के पहले पल से 
रात के आखरी पल तक
हर पल तुझे सोचता हूं 
इतना सोचता हूं के
हर पल तुझमे जीता हूं
तुझमे रहता हूं हर पल
बरसो हो गए , मुझे मेरे घर गये हुए
मैं तो हमेशा तुझमे हि रहता हूं
तुझमे हि सोता हूं , तुझमे हि जागता हूं 
पल का पल
जो बिता ओर जो आने वाला है पल
मैं तेरे साथ हि बिता रहा हूं हर पल #हर पल