Nojoto: Largest Storytelling Platform

न कोई अदा है मेरी न कोई ऐब बाकी है मेरे दिल में म

न कोई अदा है मेरी 
न कोई ऐब बाकी है मेरे दिल में
मैं बस बारिश की वजह हूं 
लेकिन उसकी कहानी नहीं....

गम से लिपटकर भावुक हो गई थी मैं
नशा मदीरा का भी नहीं था 
पर जा कर गहराई में डूब गई मैं
मैं बस बारिश की वजह हूं 
लेकिन उसकी कहानी नहीं....

मुझे पायलों का शोर करना अब पसंद नहीं है
बात तेरी क्यूं करूं मैं 
मेरी ख़ामोशी भी कुछ कम नहीं है
जरूरत से ज्यादा मैं भी हंसने लगी हूं
मैं बस बारिश की वजह हूं 
लेकिन उसकी कहानी नहीं....
 _____________________🖤🖤
__________🖤🖤❤️❤️❤️❤️❤️

*******************************************
न कोई अदा है मेरी 
न कोई ऐब बाकी है मेरे दिल में
मैं बस बारिश की वजह हूं 
लेकिन उसकी कहानी नहीं....
न कोई अदा है मेरी 
न कोई ऐब बाकी है मेरे दिल में
मैं बस बारिश की वजह हूं 
लेकिन उसकी कहानी नहीं....

गम से लिपटकर भावुक हो गई थी मैं
नशा मदीरा का भी नहीं था 
पर जा कर गहराई में डूब गई मैं
मैं बस बारिश की वजह हूं 
लेकिन उसकी कहानी नहीं....

मुझे पायलों का शोर करना अब पसंद नहीं है
बात तेरी क्यूं करूं मैं 
मेरी ख़ामोशी भी कुछ कम नहीं है
जरूरत से ज्यादा मैं भी हंसने लगी हूं
मैं बस बारिश की वजह हूं 
लेकिन उसकी कहानी नहीं....
 _____________________🖤🖤
__________🖤🖤❤️❤️❤️❤️❤️

*******************************************
न कोई अदा है मेरी 
न कोई ऐब बाकी है मेरे दिल में
मैं बस बारिश की वजह हूं 
लेकिन उसकी कहानी नहीं....